डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल प्रीति शुक्ला ने गुरुवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिलों में हो रही धान खरीद एवं मीरजापुर में अमृत योजना के प्रगति की अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल भी उपस्थित रहे। आर0एम0ओ0 विन्ध्याचल मण्डल ने जानकारी देत हुये बताया कि मण्डल में धान की धरीद अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत खरीद की गयी है। जिलाधिकारी ने मीरजापुर ने बताया कि जनपद मीरजापुर में आज तक की खरीद की प्रगति 16.28 प्रतिशत है, छोटे किसानों के धान खरीद के लिये क्षेत्रीय लेखपालों को लगाया गया है जो लघु किसानों को प्रोत्साहित करते हुये उन्हें क्रय केन्द्र लायेगें तथा उनके खान की तौल करायेगें। बैठक में बताया कि यू0पी0एग्रो, नेफेड व एनसी0सी0एफ0 के भुगतान की प्रगति कम है जिसे मण्डलायुक्त द्वारा तेजी लाने का निर्देश दिया गया उन्होंने कहा कि यदि धनराशि उपलब्ध न हो तो तत्कल अपने-अपने मुख्यालय से धनराशि की मांग करें। आयुक्त ने कहा कि कहीं भी किसानों के धान की खरीद में कोई दिक्कत नहीं आये, यदि कहीं किसी प्रकार की गडबडी पायी जाती है सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी क्रय एतेंसियां अपने-अपने लक्ष्य को पूरा करें ताकि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य को समय रहते पूरा किया जा सके।
मण्डलायुक्त द्वारा अमृत योजना के प्रगति की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियन्ता जल निगम के द्वारा सही जानकारी न पाने तथा अपेक्षित प्रगति न आने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण की मांग की। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सडकों व गलियों में बिछाये जाने वाइप डालने के बाद सडकों की मरम्मत भी सम्बंधित एजेंसी के द्वारा कियी जायेगी। अमृत योजना के तहत कराये जा कार्य टांडाफाल की सुइृढीकरण, शास्त्री ब्रिज के पास निर्माणाधीन आवर हेड टेंक आदि के कम प्रगति पर कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। कहा कि कार्य दिये गये समय में ही गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाये ताकि रिवाइज स्अीमेट न बनाना पडे। मण्डी परिषद में बनाये जाने वाले ओवर हेड टेंक के अनारम्भ होने पर भी कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये तत्काल प्रारम्भ्। करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार योजनान्तर्गत पार्को की सुन्दरीकरण सहित अन्य सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी तथा कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। आयुक्त ने कहा कि जिलाधिकारी प्रत्येक माह योजना की मसभ्क्षा करें ताकि प्रगति आ सके। इस अवसर पर अपर आयुक्त पशासन, सुरेन्द्र बहादुर सिंह यादव, अधीक्षण अभ्यिन्ता जल निगम, अधिशासी अभ्यिन्ता जलनिगम, अमृत योजना के अधिकारी, ई0ओ0 मीरजापुर ओम प्रकाश के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।