० भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा बनाया जा रहा नेशनल हाईवे मुख्य कारण
० मंडलायुक्त से मिलकर समस्या से अवगत कराने और शीघ्र निराकरण का दिया आश्वासन
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बथुआ वार्ड के चोरवा बारी मोहल्ले का स्थलीय निरीक्षण किया। केंद्र सरकार के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग द्वारा बनाये जा रहे नेशनल हाईवे के कारण चोरवा बारी मोहल्ले में कई दिनों से जलापूर्ति, जलजमाव एवं जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो गयीं थी। जिसको देखते हुये नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा वहां की जनता को आश्वासन दिया कि हम आपकी पीड़ा को भली-भांति समझ रहे है और यह समस्या भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण विभाग के द्वारा बनाये जाने के कारण उत्पन्न हुयी है। पालिका अध्यक्ष ने वहां के रहवासियों से कहा जब भी कोई नया निर्माण कार्य होता है तो पुरानी चीजो को तोड़ना पडता है, चाहे वो नये मकान का निर्माण हो या नये मार्ग का इसमें थोड़े दिनों के लिये असुविधा झेलना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि आप सभी को विश्वास दिलाता हूं इस समस्या से जुडे संबंधित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया जल्द से जल्द जल निकासी , जलजमाव एवं जलापूर्ति समस्या का निस्तारण कर दिया जायेगा साथ ही साथ नपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये जा रहे नेशनल हाइवे के कारण आ रही स्थानीय समस्याओं को देखते हुये मंडलायुक्त से मिलकर इस समस्या के बारे में अवगत करायेंगे। इस मौके पर वार्ड के सभासद शिव कुमार पटेल, रमेश यादव, दिलीप कसेरा, राजेश जायसवाल, राम प्रजापति, रविकर सिंह, अवर अभियंता सुनील मौर्या एवं मनोज सोनकर, सफाई निरीक्षक मनोज सेठ, फोरमैन देवेन्द्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।