मिर्जापुर

आईजीआरएस सन्दर्भो के निस्तारण के प्रगति की समीक्षा: डिफाल्डर विभागों पर होगी कार्यवाही, समय से करें निस्तारण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
जिलाधिकारी सुशील कुमार  पटेल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह के द्वारा शनिवार को कलेक्ट््रेट सभागार में मुख्यमंत्री सर्न्दर्भ, स्तरवार डिफाल्टर सन्दर्भो, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भ, पी0जी0पोर्टल सन्दर्भ के निस्तारण्रा की स्थिति की समीक्षा की गयी।  अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त सभी सन्दर्भो का अधिकारी स्वयं समीक्षा करें तथा समय से निस्तारण सुनिश्चित करायें, उन्होंने कहा कि डिफाल्टर होने वाले अधिकारी के विरूद्ध कडी काय्रवाही की जायेगी। इस दौरान बताया गया कि जिलाधिकारी सर्न्दी में ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, ग्राम्स विकास विभाग, खण्ड विकास अधिकारी छानवे, राजगढ,चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पुलि में थाना पडरी, राजस्व एवं आपदा विभाग, उप जिलाधिकारी मडिहान, उप जिलाधिकारी सदर, विशेष भूमि अध्याप्ति एवं विद्यत विभाग के क्रमश एक-एक डिफाल्टर प्रकरण है जिन्ें कल तक निस्तारण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस में विकास खंड अधिकारी राजगढ, के 02, जिला समन्वय इलाहाबाद बैंक एवं तहसीलदार सद में एक-एक, पी0जी0. पोर्टल पर उप जिलाधिकारी सद के तीन, अर्थ एवं संख्याधिकारी, विकास खंड अधिकारी, सीखड, जिला पंचायज राज अधिकार एल0डी0एम0 व विद्यत विभाग के एक-एक तथा आनलाइन समस् सन्इर्भ में खण्ड विकास अधिकारी राजगढ के 21, मण्डी के 08, खनिज एवं परियोजना निदेश डी0आर0डी0ए0 के चार-चार, तहसीलदार मडिहान के 07 कोषागार के तीन, लोक निर्माण विभाग के तीन, अधिशासी अभ्यिनता विद्यत, तहसीलदार सदर के दो-दो मुख्यमंत्री हेल्प लाइन सन्दर्भ के तहत तहसीलदार मडिहान के 16, खण्ड विकास अधिकारी राजगढ उप जिलाधिकारी मडिहान के 09-09, खण्ड विकास अधिकारी छानवे के 08, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय, उपायुक्त मनरेगा, सहायक आयुक्त सहमारिता एवं डूडा के चार-चार तथा खनिज एवं लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार सदर के तीन-तीन प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में है। जिन्हें कल तक निस्तारण के निर्देश दिये गये ।  बैठक में उप जिलाधिकारी मडिहान रोशनी यादव, कोषाधिकारी  राज कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!