मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड हॉस्पिटल में बीएएमएस वर्ष के छात्र-छात्राओं एवं आयुर्वेद चिकित्सकों, फैकल्टी द्वारा क्रिया शारीर विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ए.के. सोनकर के नेतृत्व में ग्राम तोस्वा मोहनपुर में निःशुल्क प्रकृति-स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 105 तोस्वा ग्राम वासियों का भार, लम्बाई एवं ब्लड परीक्षण कर प्रकृति एवं ऋतुओं पर आधारित वात्, पित, कफ का निर्धारण करते हुए डॉ सोनकर द्वारा उन्हें डाइटरी रेजिमेन परामर्श देते हुए उसका चार्ट दिया गया। साथ ही उन्हें भविष्य में होने वाली बीमारियों के प्रति भी सचेत किया। शिविर का संचालन एसोसिएट प्रो डॉ. आभा सिंह, पैथोलोजिस्ट सर्वेश, फिजियोथेरापिस्ट भानु, नर्सिंग स्टाफ नीतू एवं मिथिलेश सहित बीएएमएस के छात्रों द्वारा किया गया। जीएमआर द्वारा निःशुल्क दवा वितरित की गई।