मिर्ज़ापुर।
जनपद को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अन्तर्गत योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही पूरे देश मे उत्तर प्रदेश ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत सबसे ज्यादा आवास देने का ऐतिहासिक कार्य उत्त्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है, जिसको देखते हुये आज नये साल 2021 के प्रथम दिन कलेक्ट्रेट ऑफिस में शुक्रवार को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े और प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य शहरो से जुड़े लोगों को सम्बोधित करते हुये कहाकि यह योजना उन लाखो गरीबो के लिये है जो अब तक झोपड़ियो व कच्चे मकानो में रहते थे पर हमारी सरकार ने उनको आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान दिया और उनके असंभव दिख रहे सपने को साकार करने का काम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया यह योजना 2022 तक चलेगी जिससे लाखों लोगों का पक्के मकान में रहने का सपना साकार होगा। इस मौके पर उपस्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की पीओ प्रतिभा श्रीवास्तव ने बताया कि मिर्ज़ापुर जनपद में 31:12:2020 तक चारो निकायों में 31659 लाभार्थियों द्वारा आवेदन किया गया था जिसमे 28714 की जियो टैगिंग का कार्य हो चुका है एवं 20902 लाभार्थियों को प्रथम क़िस्त ,14108 लाभार्थियों को द्वितीय क़िस्त,10783 लाभार्थियों को तृतीय क़िस्त निर्गत की जा चुकी है जिसमे 10792 लाभार्थियों के आवास पूर्ण रूप से बन चुका है। इस मौके पर नपा अध्यक्ष मनोज जायसवाल देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इतने कम समय मे लाखो लोगो को इस योजना के तहत आवास देने एवं राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को देश मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नपा अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल, जनपद के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण से परििियोजना अधिकारी प्रतिभा श्रीवास्तव एवं अन्य मौजूद रहे।