मिर्जापुर

नवयुवक अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोहपूर्वक संपन्न

डिजिटल डेस्क ,चुनार (मिर्जापुर)। 
नवयुवक अधिवक्ता समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार को तहसील प्रांगण में जनपद व सत्र न्यायाधीश लालचंद गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।  आयोजन का शुभारम्भ अतिथियो का माल्यार्पण कर किया गया तत्पश्चात् नव निर्वाचित अध्यक्ष मुन्नू गुप्ता को मुख्य अतिथि जनपद व सत्र न्यायाधीश ने शपथ ग्रहण कराया उसी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकुमार गुप्ता, महामंत्री अभय सिंह व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने शपथ ग्रहण कराया इस दौरान स्टांप विक्रेता  कवि-अनवर अली अनवर ने गीत और देगा क्या सुदामा क्या है मेरे पास में। मन की पीड़ा सुन पावोगे क्या मीत सुनाउ क्या। इस पत्थर की बस्ती में गीत सुनाऊं क्या सोने चांदी हीरे मोती का है रुप श्रृंगार बन बन ढूंढा घर घर ढूंढा मीला कही न प्यार सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद मुख्य अतिथि के द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता और वरिष्ठ स्टांप बिक्रेताओ कोअंगवस्त्रम, पुस्तक देकर सम्मानित किया और अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो न्यायालयो के भवन निर्माण के लिए धन अवमुक्त हो गया है शिघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। तत्पश्चात अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी ने कार्य क्रम समापन का घोषणा किया आयोजन का संचालन एस०पी० सिंह एडवोकेट ने किया। ‌ इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रुप में प्रधान न्यायाधीश एम०ए०सी०टी० मीरजापुर वीर नायक सिंह, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, संजय हरि शुक्ल, सीजेएम इन्द्र जीत सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमित कुमार यादव, सिविल जज जू०डि०चुनार राहुल, पूर्व अध्यक्ष जंगबहादुर सिंह, महामंत्री विनोद कुमार यादव, गुरुदास, मु०हदीश एडवोकेट, काशी- विश्वनाथ के अर्चक श्रीकांत मिश्र, उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह, तहसीलदार अरुण कुमार गिरि आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!