पडताल

डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण: एक चिकित्सक व 5 कर्मचारी पाये गये अनुपस्थित

० बेहतर साफ़ सफाई के लिए दिया निर्देश

0 वेडशीट पर गन्दगी पर व्यक्त की नाराजगी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने आज पूर्वाह्न 11 बजे जिला अस्पताल पहुॅच कर ओकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर उपस्थित चिकित्सकों से आये हुये मरीजों के बाबरे में जानकारी प्रापत की गयी। इस दौरान कई स्थान पर गन्दगी देख जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा अनवरत सफाइ्र्र के निर्देश दिये गये। इमरजेसी वार्ड के सामने वेड पर गन्दगी पाये जाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सफाई कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीढिंयों पर भी धूल जमा होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को को निर्देशित किया कि प्रतिदिन सीढियांं पर सफाई करायी जाये। जिलाधिकारी द्वारा ष्ज्ञिशु एवं बाल रोग कक्ष, चर्मरोग ओ0पी0डी0कक्ष, चेस्ट एवं फिजीशियन, फिजियोथ्ेरेपी, सहित सभी ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया गया। चिकित्साकों से वहां पर आये मरीजों की संख्या के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी तथा निर्देशित किया गया कि दवाइयों को चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयों को ही लिखा जाये बाहर से दवा लिखने की शिकायत पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने चेस्ट एवं फिजीशियन कक्ष में वाश्वेसिंग के पास हैण्डवाश रखने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान ई-संजीवनी ओ0पी0डी0 का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित चिकित्सक से ई0ओपीडी के बारे में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान शौचालय की सफा-सफाई का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुरूष मेडिकल वार्ड में सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा सी0एम0एस0 कक्ष में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें 21 डाक्टरों में से 20 उपस्थित पाये गये एक अनुपस्थित पाये गये बताया गया कि शासकीय कार्य से लखनउ गये हैं। इसी प्रकार कर्मचारियों की रजिस्टर के निरीक्षण में पाया गया कि 13 कर्मचारी में से 05 कर्मचारी अनुपस्थित रहे तथा दो सार्वजनिक अवकाश पर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि बना किसी पूर्व सूचना के गायब रहने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 कमल कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित ए0सी0एम0ओ0व स्टाफ उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!