0 उर्जा राज्यमंत्री व विधायक नगर भी रहे मौजूद
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री जी की ड्रीम प्राजेक्ट विन्ध्य कारीडेर के कार्यो की समीक्षा आज प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री नीलकंठ तिवारी की द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इस दौरान अवसर पर प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने जानकारी दते हुये बताया कि अब तक 66 संपत्तियों की रजिस्ट्री करायी जा चुकी है अवशेश 26 सम्पत्तियों में 06 सरकारी हैं तथा 20 अवशेश सम्पत्तियों की रजिस्ट्री जल्द करा ली जायेगी। मंत्री ने कहाकि परिक्रमा पथ में आने वाले भवनों/सम्पत्तियों का तोडन के कार्य में तेजी की जाये ताकि इसी माह में मुख्यमंत्री के कर कमलों के द्वारा शिलान्यास कराया जा सके। मंत्री ने कहाकि विन्ध्य धान में क्षेत्र में आने वापले सभी पवित्र स्थलों की सूची तैयार कर उसके सोन्दर्यीकरण के लिये प्रस्ताव बनाकर तत्काल उपलब्ध करायें ताकि इसी के साथ उसके लिये भी बजट आवंटन की कार्यवाही के उपरान्त सौन्दर्यीकरण कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि चुनार किला का भी सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा जिसके लिये प्रस्ताव मांगा गया। उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के द्वारा अदलपुरा शीतला धाम एवं विधायक के द्वारा देवरी ग्राम में हनुमान मंदिर के विकास के लिये धन आवंटन की चर्चा की जिस पर मंत्री ने कहाकि प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाये जिससे धार्मिक स्थलों का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा सके। उन्होंने कहा कि विन्ध्य कारीडारे के विकास से जहां आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी वहीं स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर भी मिलेगें। मंत्री द्वारा अधिशासी अभ्यिन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि शास्त्री पुल से औराई मोड तक फोर लेन सडक के डिवाइडर पर वृक्षारोपण कराया जाये तथा सडकों व डिवाडरों पर अतिक्रमण को तत्कल हटवाकर साफ-सफाई कराया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।