जन सरोकार

सभी उपवर्गो मे रोटी-बेटी का संबंध स्थापित करें वैश्यजन: अनूप गुप्ता

० सर्व वैश्य संगठन की ओर से  ‘सेवा परमो धर्म:’ कार्यक्रम आयोजित, सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 

नगर के शिवाला महंत स्थित फन सिटी परिसर में  सर्व वैश्य संगठन के तत्वावधान में ‘सेवा परमो धर्म:’ कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वहारा समाज के लोगों को कंबल का वितरण किया गया‌।

   कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वैश्य कुलभूषण भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि यह जानकर अपार खुशी का एहसास हो रहा है कि सर्व वैश्य संगठन का मुख्य कार्य मिर्ज़ापुर जिले के सभी वैश्य उपवर्गो को एक मंच पर लाना एवं समाज का चतुर्दीीक विकास करना है।
 मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने अपने उद्बोधन मे समाज का कैसे उत्थान हो समाज मुख्यधारा में एवं सक्रिय राजनीति में कैसे अग्रसर हो आदि बिंदुओं पर विस्तृत विचार रखा। श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के सभी उपवर्गों में रोटी बेटी का संबंध स्थापित होना समाज की एकजुटता के लिए नितांत आवश्यक है और देश के तमाम प्रदेशों और जनपदों में हमारे वैश्य भामाशाह सेवा समर्पण और सहयोग के साथ रोटी बेटी का रिश्ता कायम करने और कराने में जुटे हुए हैं। स्वागत भाषण संतोष गोयल के द्वारा किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह व मनोज श्रीवास्तव ने भी अपने अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों के साथ साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई। मुख्य अतिथि द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी मंडलों से वैश्यो का समागम हुआ।
      कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, संगठन के महामंत्री द्वय विवेक बर्नवाल, बचाऊ लाल सेठ, कार्यक्रम  सहसंयोजक अमरेश केसरी के अलावा श्याम सुंदर केसरी, सनत केसरी, संजय केसरवानी, सत्यम गुप्ता, रविशंकर साहू, अनुज गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आशु कांत चुनाहे द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन संगठन के महामंत्री विवेक बर्नवाल ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!