० कहा, विकास के मामले में मिर्जापुर जनपद के अग्रणी बनाना उनका लक्ष्य
मिर्जापुर।
सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जनपद को विकास के मामले में अग्रणी बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है। साथ ही सुंदर भी बनाना है। श्रीमती पटेल रविवार को नटवा तिराहे के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास कर रही थीं।
उन्होंने बताया कि नटवा तिराहे का सुंदरीकरण सांसद निधि के 26 लाख रुपये से किया जाएगा। सांसद ने कहा कि मिर्जापुर जनपद विकास के मामले में अग्रणी होगा। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रही हैं। मेडिकल कॉलेज, फोरलेन सड़क, इंजीनियरिंग कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय आदि की स्थापना हो चुकी है। सैनिक स्कूल के भी प्रयास कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा व सड़क का काम उनकी प्राथमिकता में है। आदमी शिक्षित होगा तो उसे अपने अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ भी शिक्षित होकर ही लिया जा सकता है। इसीलिए उन्होंने शिक्षा के लिए आधारभूत संरचना पर काम करना शुरू किया है। सड़कें बेहतर होने से आवागमन में सुविधा होगी तो विकास अपने आप होगा। जिले को सुंदर भी बनाना है। इसलिए एक-एक कर सभी प्रमुख चौराहों का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है। इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मिर्जापुर शहर को नगर निगम का दर्जा दिलाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मिलकर मांग कर चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि इस जनपद के विकास के लिए वे पूरी शिद्दत से लगी है। इसका प्रतिफल दिखने भी लगा है। इस अवसर पर सांसद के साथ अपना दल एस के जिलाध्यक्ष रामलौटन बिन्द, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सुखराज पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विपिन बिहारी बिन्द, अनिल सिंह पगड़ी, रामबृक्ष बिन्द, संतोष कुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, हेमन्त बिन्द, पिंटू अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, रतन पटेल, परमेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, शरद चौधरी, रामाश्रय शर्मा, देवी प्रसाद हलवाई, सद्दाम गुरु, विकास पांडेय, रोहित माली, आनंद देवा, राहुल निषाद, निहाल सिंह पटेल, संदीप शर्मा, विजय गौतम, राजिंदर गौतम, जय सिंह, मनीष पटेल, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।