एजुकेशन

ओम साईं विंध्य कॉलेज आफ फार्मेसी में फ्रेशर व फेयरवेल कार्यक्रम में विजेताओ को किया पुरस्कृत

मिर्जापुर। 
ओम साईं विंध्य कॉलेज आफ फार्मेसी तिसुही मड़िहान के सभागार में फ्रेशर व फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन विंध्य भूषण व जनपद के मालवीय उपाधि से सम्मानित कॉलेज संस्थापक के संस्थापक वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ एस एन सिंह, डॉ भानु प्रताप सिंह एवं प्रबंध निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह के साथ ही कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
    उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए जनपद के मालवीय विंध्य भूषण जगदीश सिंह पटेल ने कहा कि प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्पर्धा की भावना जागृत होती है लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं की प्रतिभागी एक दूसरे से ईर्ष्या का भाव रखें। स्पर्धा की भावना केवल प्रतियोगिता तक ही सीमित रहनी चाहिए और बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लेना चाहिए।
    इस अवसर पर फार्मेसी के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम एवं चित्र प्रस्तुत किया गया। डी फार्मा फाइनल वर्ष के बच्चों में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा कालेज के संरक्षक द्वारा अंकिता दुबे को प्रथम पुरस्कार आकाश चंद्रा को द्वितीय पुरस्कार आशीष सरोज व विनोद कुमार मौर्य को तृतीय पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में डी फार्मा प्रथम वर्ष में मिस्टर प्रेशर लव कुमार व मिस फ्रेशर अंकिता सरोज, बी फार्मा प्रथम वर्ष में मिस्टर प्रेशर शुभम मिश्रा व मिस फ्रेशर शिवानी वर्मा को बनाया गया। डी फार्मा फाइनल वर्ष में मिस्टर फ्रेशर आशुतोष सरोज, आशीष सरोज व मिस फ्रेशर रेनू सिंह को बनाया गया। कार्यक्रम में एसएस पीपीडी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राकेश मौर्य, नील रतन सिंह, रवि भूषण तिवारी, मंगला सिंह, राम मिलन यादव, फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य शिखा तिवारी, मनीषा सिंह, प्रियंका केसरी, प्रियांशी, बृजेंद्र प्रताप सिंह, दशरथ, बृजेश कुमार, राहुल सिंह, रितेश कुमार सिंह, राघवेंद्र, सुनील दत्त, शुभम गुप्ता, चंद्रेश मौर्य, रितिक पांडे इत्यादि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!