0 तिजोरी तोडने मे असफल रहे चोर
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के चण्डिका रोड पर स्थित माँ विंध्यावासिनी ज्वैलर्स की दुकान की दिवार मे सेंध लगाकर हौसलाबुलंद चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। संयोग अच्छा था कि आधा किलो चाँदी की पुराना सामान चोरी कर पाये दरअसल वे तिजोरी तोड़ने में असफल रहे। चोरी गये सामान की कीमत लगभग बीस हजार रूपए बताई गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे पडरी एसएसआई धनंजय पाण्डेय जाच पड़ताल में जुट गए।
जानकारी के अनुसार पडरी थाना क्षेत्र के पडरी बाजार के चण्डिका संपर्क मार्ग पर माँ विंध्यावासिनी ज्वैलर्स की दुकान में सेंध लगाने दी। उसी मकान में बगल स्थित जब जूता चप्पल के दुकानदार धनहीँ गाँव निवासी जयनाथ यादव दुकान पर आया तो देखा कि अंदर की तरफ से चोरो ने सेंध लगाकर बगल की दुकान में चोरी कर लिया है। जिसकी सूचना सराफा ब्यवसाई मनोज सेठ पुत्र विद्याधर सेठ निवासी छटहा थाना पडरी को दी गई। तब से दुकान के पास जनता भी इक्कठा होने लगी। उधर मौके पर पहुँची पडरी पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई और डॉग एसक़वायड टीम व फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम भी पहुँची और जाँच पड़ताल में जुट गई। चोरी हुये स्थल से पुलिस को एक सुराग के रूप में एक जोड़ी स्लीपर चप्पल भी मिले। जिसको खोजी कुतिया को सुघाते हुये घटनास्थल से पडरी चौराहे तक व उधर ब्लॉक तक गए पर कोई सुराग नही लग पाया। पडरी थानाध्यक्ष विश्वज्योति राय ने बताया कि पुलिस जाँच पड़ताल में सक्रियता से लगी हुई है एवं जल्द ही चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।