ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
नगरपालिका परिषद मिर्जापुर के अध्यक्ष पद के बसपा उम्मीदवार शैलेंद्र बहादुर सिंह उर्फ डब्बू सिंह ने नगरवासियो को, श्रेष्ठजनों को सादर पूर्वक अभिनन्दन करते हुए कहा है कि आप लोगो के बीच सेवा की लिए आया हु। मुझे आपका साथ और आशीर्वाद चाहिये। उन्होंने कहा है कि बात हो अगर विकास की, तो आपने उन लोगो को अब तक देखा है, जो आपके बीच हर बार आते रहे है और चुनाव जीतने के बाद अगले पांच वर्षो तक कोई विकास नहीं दिखता। हर बार छलावा हो रहा है नगर की जनता के साथ। ऐसे मे बसपा प्रत्याशी श्री सिंह ने कहा है कि एक बार सेवा का अवसर चाहता हु। बसपा पार्टी से नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी शैलेन्द्र बहादुर सिंह को अपना समर्थन एवं सहयोग प्रदान करे।
उन्होने कहा कि आज साफ सफाई से लेकर बिजली पानी सडक खडंजा जैसी बुनियादी सुविधा के लिए नगर के वाशिन्दे तरस रहे है। उन्हे बुनियादी सुविधाये तक मयस्सर नही हो पाया रही है। जनसंपर्क के दौरान एक वार्ड मे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का सहयोग और जनसमर्थन जिस तरह से मिल रहा है मिलता रहा तो निश्चित रूप से नगर पालिका के प्रत्येक वार्ड की बुनियादी समस्या को दूर कर शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओ के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था करने का काम करेंगे। बसपा प्रत्याशी श्री सिंह के साथ पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोहम्मद परवेज खान भी लगातार विभिन्न वार्डो का भ्रमण कर रहे है। बता दे कि केबी कालेज मे छात्रसंघ पदाधिकारी रहे डब्बू सिंह समाजसेवी के साथ साथ एक अचछे व्यवसाई है। इनका नीला हाथी छाप बीडी का उद्योग भी है।