० सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह व थानाध्यक्ष हलिया राजेश कुमार सिंह लगे रहे सुरक्षा में
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।
उच्च न्यायालय प्रयागराज के न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह अपने पैतृक गांव बंजारी कला रविवार सुबह पहुंचे। न्यायाधीश के बंजारी कलां गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। न्यायाधीश ने ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त की ग्रामीण भी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न थे।
न्यायाधीश विवेक कुमार सिंह का अपने पैतृक गांव बंजारी कला से काफी लगाव है यही कारण है कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वे पैतृक गांव बंजारी कला में परिजनों व गांव के संगी साथियों से मिलने चले आते हैं। न्यायाधीश ने अभी हाल ही में अपने गृहग्राम बंजारीकला के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंजूर करवा लिया है जिसका निर्माण कार्य शुरू होने को है।
न्यायाधीश अपने गृहग्राम के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते हैं उसी परिप्रेक्ष्य में रविवार 21 मार्च वे मौका मिलते ही बंजारी कला पहुंच गए। ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान न्यायाधीश के सुरक्षा व्यवस्था में सी ओ लालगंज उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष हलिया राजेश कुमार सिंह, शिवदान बहादुर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।