डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
22 मार्च 2021 को विश्व जल दिवस के अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से ’ जल शक्ति अभियानः कैच द रेन’ के सजीव प्रसारण के दौरान जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 मे जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, जल अभियन्ता श्री संदीप सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। ’ कैच द रेन’ का शुभारम्भ करते मा0 प्रधानमंत्री जी ने चक्रीय जल संचयन एवं जल समृद्ध के विविध आयामो पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनो राज्यो के पेयजल, सिचाई एवं विद्युत के दृष्टिगत ’केन-बेतवा लिंक परियोजना’ पर हस्ताक्षर किये। यह परियोजना बुंदेलखण्ड मे एक नये युग का सूतपात्र है, इस योजना से मध्य प्रदेश के 09 जिले एवं उत्तर प्रदेश के 04 जिले लाभान्वित होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने इस परियोजना का स्वप्न देखा था जिसे मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज साकार रूप देते हुये बुंदेलखण्ड मे विकास के नये प्रतिमान का आगाज किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 05 राज्यो के 05 जिलो के सरपंचो से उनके द्वारा किये गये जल संचयन के अनुभवो को सुना और उनसे सवांद स्थापित किया। प्रधानमंत्री ने 21 शताब्दी के भारतवर्ष मे पानी की उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुये घर-घर पानी की आवश्यकता एवं जीवन के हर पहलू के लिये जल के महत्व को रेखांकित किया।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भारत की माताओ और बहनो से जल संचयन एवं जल प्रबन्धन मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। जल शक्ति अभियान के तहत नमामि गंगे मिशन, अटल भू-जल योजना एवं जल जीवन मिशन की महत्वपूर्ण उपलब्धियो को भी रेखांकित किया। कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार एवं मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के द्वारा जनपदवासियो से जल संचयन एवं पानी के विवेकपूर्ण उपयोग हेतु जागरूकता अपील की गयी।