डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिले के विभिन्न विकास खंड कार्यालयो पर सोमवार को मनरेगा तकनीकी सहायकों एंव मनरेगा कर्मियों ने जेम पोर्टल के माध्यम से शासन के द्वारा मनरेगा में की जा रही नई नियुक्तियां एवं मनरेगा संविदा कर्मियों को जेम पोर्टल पर संबंधित किए जाने के विरोध में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान तकनिकी सहायक अमर शंकर ने कहा कि अभी तो अगडाई है, आगे और लडाई है मनरेगा कर्मियों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सभी तय मानक के द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे गठित कमेटी द्वारा सन 2006 से 2010 में तकनीकी सहायक के पद पर किया गया है।
तकनीकी सहायकों का कहना है कि कोविड-19 की महामारी के दौरान तकनीकी सहायकों एंव मनरेगा कर्मियों ने पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने में मनरेगा योजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन शासन ने तकनीकी सहायकों को एंव मनरेगाकर्मियों को जेम बीड डॉक्यूमेंट जारी किया है जिसके द्वारा नई भर्तियां होनी है तथा जेम पोर्टल अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों के प्रतिबंधित करने हेतु तकनीकी सहायकों एंव मनरेगाकर्मियों ने प्रदशर्न किया। इस दौरान एपीओ मनरेगा ज्ञान सिंह, ऋषभ तिवारी, भरथ दूबे, आत्माराम सहित तकनिकी सहायक व मनरेगाकर्मी मौजूद रहे।
विकास खंड पहाड़ी में तैनात तकनीकी सहायक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर को जैम पोर्टल के अंतर्गत सेवा प्रदाता के माध्यम से की जाने वाली नियुक्तियों को प्रतिबंधित करते हुए ज्ञापन दिए। कार्यक्रमानुसार 25 मार्च को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा। इस मौके पर अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, राज कुमार, विजय बहादुर, अनिल, रामबहादुर समेत अन्य तकनीकी सहायक एवं नरेगा के कंप्यूटर आपरेटर कार्य बहिष्कार में शामिल रहे हैं।