पडताल

तीन शवों का सफल अनावरण, हत्या में शामिल 4 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

डिजिटल डेस्क,मिर्जापुर।
बीते 14  मार्च को वाराणसी -चुनार मार्ग पर रात्रि में किसी समय ग्राम नन्दूपुर अदलपुरा थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत सड़क के किनारे 3 व्यक्तियों की गोली मारकर हत्या करके शव छिपाने की नियत से फेक दिया गया था। जिन्हे चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया गया । जिनकी शिनाख्त क्रमशः राजकुमार यादव पुत्र घुघली सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट(गोडारी) जिला रोहतास बिहार,  पिन्टू सिंह पिता राजेन्द्र सिंह ग्राम खिचडिया बिगहा(जोरावरपुर) थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास, ओमकार पुत्र जीमदार नि0 जमुआ थाना कारागट(गोडारी) जिला रोहतास एवं वादी र घुघुरी सिंह पुत्र स्व 0 शिवगोविन्द सिंह निवासी गोडारी थाना काराकाट (गोडारी) जिला रोहतास बिहार के रुप में हुई । एसपी अजय कुमाार‌ सिंह ने बताया कि मृतक राजकुमार के पिता घुघली सिंह की तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 63/21 धारा-302/201 भा0द0वि0 बनाम 1-कृष्णा सिंह उर्फ विनोद बिहारी पुत्र स्व0 रामकेश्वर सिंह ग्राम बडकीकरपुरवा थाना दरीगाँव जिला रोहतास बिहार व लालबहादूर महतो पुत्र रामआशीष सिंह निवासी खिचडिया बिगहा(जोरावरपुरा) थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास बिहार पंजीकृत किया गया ।  घटना के अनावरण हेतु महेश सिंह अत्रि अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में 3 टीमे गठित की गई, जो क्रमशः सुशील कुमार यादव क्षेत्राधिकारी चुनार, गोपाल जी गुप्ता प्रभारी निरीक्षक चुनार व उनि रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मीरजापुर लगायी गयी थी। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा कठोर परिश्रम करते हुए सुरागरसी पतारसी व सर्विलांस के माध्यम से घटना से सम्बन्धि महत्वपूर्ण सुराग एवं साक्ष्य एकत्र किये गये । मुखबिर की सूचना पर बहद ग्राम सैलास थाना कोचस रोहतास से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल अवैध तमंचा व कारतूस/खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-34/120बी भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गयी है । मृतक पिन्टू सिंह एक कुख्यात अपराधी था । कई जघन्य अपराधों में भी शामिल था तथा हत्या के अभियोग में वाछिंत व काफी समय से फरार चल रहा था,  जिसके विरुद्ध थाना सासाराम टाऊन व अकोढ़ी गोला, बिहार पर कई अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 13.03.2021 को  सैलास ग्राम के पास सैलास गांव की तरफ जाने वाले रोड ब्रेकर के पास राजकुमार, ओम साव व पिन्टू की आपसी रंजिश एवं पूर्व नियोजित योजना के तहत गोली मारकर हत्या कर दिये थे । शव को छिपाने की नियत से वाराणसी से मीरजापुर जाने वाले रास्ते के बगल में मृतक पिंटू की स्कार्पियों से फेक दिये थे।
 गिरफ्तार अभियुक्तगण मे विकास राय पुत्र रामजी राय निवासी सैलास थाना कोचस जिला रोहतास बिहार, अफजाल अंसारी पुत्र कमरुद्दीन निवासी डंगरी थाना कुदरा जिला कैमूर भभुआ बिहार,
अंशु यादव पुत्र रामदुलार यादव निवासी चितैनी थाना कोचस जिला रोहतास, बिहार, अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 रामकेश्वर सिंह निवासी बड़की करपुरवा थाना दरीगाँव जनपद रोहतास बिहार शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी करमश: सासाराम नगर जिला सासाराम (01 अभियुक्त), सैलास थाना कोचस रोहतास (03 अभियुक्त) दिनांक 24.03.2021 को सायंकाल की गती।
        अभियुक्त विकास राय के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस, अभियुक्त अफजाल अंसारी के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे
थाना चुनार टीम से नि0 गोपाल जी गुप्ता (प्रभारी थाना चुनार), उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह(चौकी प्रभारी कजरहट), उ0नि0 रामसिंहासन शर्मा(चौकी प्रभारी अदलपुरा), हे0का0 अशोक कुमार सिंह, हे0का0 यामवन्त, का0 अजीत मिश्रा, का0 रणविजय कुशवाहा, का0 अजय कुमार शुक्ला, स्वाट /सर्विलांस टीम से
उ0नि0 रामस्वरुप वर्मा(प्रभारी स्वाट टीम), हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 राजसिंह राणा, हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 वीरेन्द्र सरोज, का0 संदीप राय, का0 नितिल सिंह शामिल हैं। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को ₹ 25,000/-  के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!