डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रविवार को होली पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने के दृष्टिगत शहर क्षेत्र रूट मार्च किया गया। असमाजिक तत्वों में डर पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु रूट मार्च किया गया । उक्त रुट मार्च थाना कोतवाली कटरा से प्रारम्भ किया गया जो शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके सबरी रोड, गणेशगंज, मुकेरी बाजार होते हुए गुरहटी चौराहा पर पहुंचकर समाप्त किया गया ।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी । उक्त रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0 कटरा व थाना को0शहर, चौकी प्रभारी शास्त्री ब्रिज, वासलीगंज, डंकीनगंज सहित पुलिस के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीगण के नेतृत्व मे पर्याप्त पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया गया तथा स्थानीय लोगो से संवाद स्थापित कर अराजक तत्वों के बारें मे तत्काल पुलिस को सूचित करने एवं अफवाहो पर ध्यान न देकर, पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई ।