डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मंगलवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के भोगाव में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण 20 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जल कर ख़ाक हो गयी, किसान बाल्टी भरे पानी लेकर खेत की ओर दौड़ पड़े। हवा के रुख के साथ आग तेजी के साथ एक के बाद एक किसानों के खेतो को अपनी आगोश में ले रही थी। तेज धूप और उपर से आग की लपटों के आगे किसान विवश नजर आए। आग को आगे बढ़ने से रोकने में किसानो का प्रयास विफल हो गया।
उनकी आंखों के सामने बीसों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानो की आँखो में आशु और सरकार से उम्मीद के अलावा कुछ नहीं है। घटना की सूचना होने पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र तत्काल भोगाव ग्राम में पहुँच कर ग्रामवासियों से बात की और उन्हें आस्वासन दिया की सरकार जल्द से जल्द उनकी मदद करेगी। श्री मिश्र ने आश्वासन दिया कि प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता करके यथाशीघ्र मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी।