घटना दुर्घटना

टीबी रोग से पीड़ित युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दो वर्ष पूर्व हुई थी युवती की शादी, मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर में चल रहा था उपचार
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज।
हलिया थाना क्षेत्र के चंद्रगढ़ गांव में शुक्रवार रात टीबी रोग से पीड़ित युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। युवती एक वर्ष से टीबी रोग से पीड़ित थी जिसका उपचार मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर से चल रहा था।चंद्रगढ़ गांव निवासी स्वर्गीय दयाल वर्मा की पुत्री रीता देवी (22) का दो वर्ष पूर्व हलिया थाना क्षेत्र के गौरवा गांव निवासी शिवलाल से विवाह हुआ था। शादी के छह महीने बाद युवती की तबियत बिगड़ने लगी‌ थी। ससुराल वाले युवती के उपचार के लिए अस्पताल चेक-अप कराया तो चिकित्सकों ने महिला को टीबी रोग से पीड़ित बताया।
टीबी रोग से पीड़ित होने के बाद ससुराल वालों ने युवती को मायके पहुंचा दिया था। जहां युवती की मां कबूतरी देवी उपचार करा रही थी। युवती की हालत दिनों दिन बिगड़ती गई और शुक्रवार रात को युवती ने मायके में ही दम तोड़ दिया। युवती की मौत से परिजन रोने- बिलखने लगे। युवती के पिता की दस वर्ष पूर्व मौत हो गई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। युवती के भाई मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
परिजनों ने बताया कि एक वर्ष से टीबी रोग से पीड़ित होने के बाद युवती काफी कमजोर हो गई थी और शुक्रवार रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद युवती की मौत हो गई।मायके वालों की सूचना पर शनिवार सुबह ससुराल पक्ष के लोग आ गए और युवती का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को गौरवा गांव लेकर चले गए। युवती की मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!