डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
सिटी विकास खंड के नुआंव गांव में लगभग 2000 वर्ग मीटर में 20 लाख की लागत से बने पाली हाउस में शनिवार को कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा ने पहुंच कर वहां पर किसानों से जानकारी लिया, वही आधुनिक खेती के बारे में भी किसानों से चर्चा की। इस दौरान कमिश्नर ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का आदेश दिया।
शनिवार की दोपहर सीटी विकास खंड के नुआंव गांव में ज्ञान प्रकाश दुबे के पाली हाउस में कमिश्नर पहुंचे, जहां पर उन्होंने हो रही खरबूजा, ड्रैगन फूड, केला सहित अन्य फल व सब्जियों की खेती के बारे में किसानों से जानकारी लिया। कमिश्नर ने किसानों द्वारा हो रहे इस प्रकार की खेती की सराहना भी किया। इस दौरान किसानों ने बताया कि खरबूजा में एक लाख की लागत लगाई गई है, जहां इससे चार लाख तक की आमदनी का होने का आसार है, यही नहीं ड्रैगनफ्रूट की एक हेक्टेयर में खेती की गई है, जहां दस लाख रुपए की लागत आई है, इससे हर वर्ष दस लाख रुपये की आमदनी होगी। जहां पैतीस वर्ष तक कमाने के आसार हैं।इसके बीच में शिमला मिर्च,गोभी व प्याज सहित अन्य सब्जियों की भी खेती की गई है। केले का भी उत्पादन किसानों द्वारा किया जा रहा है।
किसान आकाश दुबे ने बताया कि 5 बीघा केला की खेती की गई है, जहां 50 हजार की लागत लगाने से इससे दो लाख तक की आमदनी होने का आसार है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने बताया कि पाली हाउस में हर प्रकार की नवीन खेती की जाती है, यहां किसानों को आधुनिक तरीके के साथ विभिन्न प्रकार की खेती करने का मौका मिलता है। इस दौरान कमिश्नर ने भी किसानों की सराहना की। जहां उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों को हर संभव मदद की जाएगी।
किसानों द्वारा बिजली की समस्या बताने पर कमिश्नर ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को फोन लगाया वही समस्या को तत्काल दूर करने का निर्देश भी दिया।इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी मेवाराम, ग्राम प्रधान रमाकांत दुबे, शिव जी दुबे, रामजी दुबे, किसान योगेंद्र कुमार सिंह, सहेंद्र मौर्य, आशाराम दुबे, राजेश मौर्य, सन्तोष समेत अन्य लोग मौजूद रहे।