घटना दुर्घटना

सप्ताह भर से जंगल में लगी आग पूरी तरह नहीं बुझ पायी

० पहाड़ के किनारे बसे ग्रामीणों मे है दहशत का माहौल 
डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज/हलिया (मिर्जापुर)।
 वन परिक्षेत्र ड्रमंडगंज के बंजारी जंगल से लेकर लघुरियादह पहाड़ तक सप्ताह भर से लगी भीषण आग से पहाड़ के बगल में बसे ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से लगातार जंगल जलकर खाक होता जा रहा है।
जंगल की कीमती -कीमती लकड़ियां जलकर राख हो गई।दो दिन से एनडीआरएफ की टीम लेकर प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार तथा वनक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी मुस्तैदी के साथ आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।ग्रामीणों के मुताबिक पहाड़ के बगल में बसे ग्रामीणों की फसल भी जलने का भी अंदेशा जताया जा रहा है। ग्रामीण आग को बढ़ता देख बाल्टी डिब्बा लेकर आग बुझाने का प्रयास करते हैं पर पहाड़ के काफी ऊंचाई पर आग होने के कारण ग्रामीण आग पर काबू नहीं पा रहे हैं।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!