0 त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर अहरौरा अष्टकोणीय थाना परिसर में लगाया चौपाल
डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
अहरौरा अष्टकोणीय थाना परिसर में डीएम मिर्जापुर प्रवीण कुमार लक्षकार व एस पी मिर्जापुर अजय कुमार ने त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर शासनादेश की जानकारी देने हेतु चौपाल लगाया। इस चौपाल में चुनावों में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को आचार संहिता व चुनाव की नियमावली की विस्तृत जानकारी दी गई। अपराधियों व उनके कुकृत्यों पर अहरौरा थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव को विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। डीएम मीरजापुर ने कहाकि शराब माफियाओं व देशी शराब बनाने वालों पर विशेष नकेल कसा जाय क्योंकि चुनाव में यहीं फैक्टर अशांति पैदा करते हैं।
नक्सल गांव व क्षेत्र ही बचे हैं या नक्सलियों की सुगबुगाहट भी है? डीएम महोदय ने जब पूछा तो उन्हें जानकारी दी गई कि पिछले एक दशक के उपर से कोई वारदात की सूचना नक्सलियों से संबंधित प्रकाश में नहीं आयी है। डीएम ने आगे कहा कि चुनाव संबंधित किसी भी समस्या को लेकर अगर मातहतों से असंतुष्ट हैं तो सीधे मुझसे जुड़े।
एसपी मिर्जापुर ने कहा कि चुनाव प्रत्याशी चुनाव नियमावली का पालन करें वर्ना कठोर कार्रवाई उनके खिलाफ की जायेगी। चुनाव में खर्चा करने की बाध्यता है इसलिए अधिक खर्चा करके चुनाव जीते प्रत्याशी को कार्यभार नहीं दिया जा सकता है। इस अवसर पर थाना क्षेत्र के अधिकांश गांवों के भावी प्रधान, जिला पंचायत, बीडीसी जुटे रहे जिसमें मंडलाध्यक्ष किसान यूनियन प्रह्लाद सिंह व जिलाध्यक्ष सिद्धनाथ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।