क्राइम कंट्रोल

10 हजार नकदी समेत विभिन्न ट्रेनों से चुराए गए 11 अदद ट्रॉली बैग सूटकेस बरामद

० जीआरपी थाना अध्यक्ष प्रविंद्र कुमार को मिली बड़ी सफलता
मिर्जापुर।
गुरुवार को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी थाना प्रभारी प्रवीन्द्र कुमार के नेतृत्व में उनि इनामुल्लाह खाँ मय हमराही कर्मचारीगण हेका मिथिलेश पाण्डेय, हेका श्यामलाल यादव, का रविन्द्र कुशवाहा थाना जीआरपी मिर्जापुर व उनि गौरव व का प्रेम सागर आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर, द्वारा चेकिंग के दौरान घटनास्थल दीपनगर कालोनी पाण्डेयपुर कृपाशंकर दूबे के मकान के सामने थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर से गुरुवार को प्रात: समय 4.40 बजे एक शातिर चोर अभि उमाकान्त सिंह उर्फ कल्लू पुत्र माता चरण सिंह निवासी ग्राम अकोढी थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर उम्र करीब 48 वर्ष हाल पता – दीपनगर कालोनी पाण्डेयपुर कृपाशंकर दूबे के मकान मे किरायेदार थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया।
शातिर चोर दिनांक 02.04.21 को ट्रेन नं0 01093 महानगरी एक्सप्रेस से छिवकी से वाराणसी तक की यात्रा बोगी नं0 बी -1 बर्थ नं0 17 पर करके आ रहा था तथा ट्रेन के उक्त बोगी मे ही सीट नं0 9, 10 एक यात्री दम्पति (पति-पत्नी) सो रहे थे, रास्ते मे ही उनका ट्राली बैग जो ब्लैक व पहिया आसमानी रंग सफारी कंपनी का था चोरी कर लिया तथा उसकी निशान देही पर भिन्न – भिन्न ट्रेनो से चोरी किये गये कुल 11 अदद ट्राली बैग व उसमे रखे सामान (कपड़े इत्यादि) तथा मु0अ0सं0 10/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 9800/- रूपये नकद व दो जोड़ी जीन्स पैंट शर्ट कुल कीमती करीब 3,00,000/- रूपये का बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 उमाकान्त सिंह उर्फ कल्लू उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर माननीय न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि अनावरित अभियोग मु0अ0स0 10/21 धारा 380/411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर का किया गया। पंजीकृत अभियोग मु0अ0स0 11/21 धारा 411/414 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर रहा।  गिरफ्तारी करने वाली टीम में उनि इनामुल्लाह खाँ, हेका मिथिलेश पाण्डेय, हेका श्यामलाल यादव, का रविन्द्र कुशवाहा थाना जीआरपी मिर्जापुर, उनि  गौरव और का प्रेम सागर आरपीएफ पोस्ट मिर्जापुर शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!