खास खबर

शारीरिक मानसिक रुप से दिब्यागं बच्ची की दवा इलाज के लिए जिलाधिकारी से लगाई गुहार

चुनार (मिर्जापुर)।
चुनार तहसील क्षेत्र के मुहल्ला बहरामगंज निवासीनी संगीता देवी पत्नी झूरी ने अपनी आठ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी निषाद जो जन्म से ही शारीरिक व मानसिक रुप से दिब्यांग  है। दवा ईलाज कराते कराते आर्थिक रुप से कमजोर हो चुकी महिला ने बताया कि पत्नी मेहनत मजदूरी करके घर परिवार का जिविकोपार्जन चलातें है आठ वर्ष से किसी प्रकार से विला कोई शासकीय सुविधा के दवा इलाज कराकर थक चुके हैं अब आर्थीक तंगी के कारण इलाज कराने में असमर्थ हो गए है।
शासकीय सुविधा प्राप्त करनें की गरज से लगभग माह पूर्व  जिलाधिकारी  से गुहार लगाई थी लेकिन अब तक किसी प्रकार का सहायता मुहैया नहीं हो पाया जबकि जिलाधिकारी अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी, सीएमओ से जरुरत मंद दिव्यांगो को पात्रता के आधार पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!