पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत थानो के पुलिस कर्मियों के साथ की गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

  मिर्जापुर।   
   शनिवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल संपन्न कराये जाने  के दृष्टिगत थाना कछवां पर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ गोष्ठी की गयी एवं चुनाव के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी। जिसमें निरोधात्मक कार्यवाही, शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार करने वाले विरुद्ध की गयी कार्यवाही, वारंटियो /वाछिंतों / ईनामिया की गिरफ्तारी की कार्यवाही,  गुण्डा एक्ट की कार्यवाही, की समीक्षा की गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा निर्वाचन आयोग के आदेश-निर्देश के बारे में बताया गया एवं आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र के हर छोटे-छोटे विवादों व सम्प्रदायिक विवादों पर नजर रखने किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया तथा अभिसूचना संकलन, चौकीदारों / मुखबीर तंत्र को सक्रिय करने आदि के संबंध में निर्देश दिये गये। साथ ही थाना क्षेत्र में प्रभावी फुट पेट्रोलिंग/ गश्त/ चेकिंग लगातार करते रहने के निर्देश भी दिये गये। उक्त गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक कछवां, चौकी प्रभारी खैरा, चौकी प्रभारी कस्बा कछवां, चौकी प्रभारी जमुआ, चौकी प्रभारी भैसा सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
 थाना चुनार क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर में भी संभ्रान्त व्यक्तियों/प्रत्याशियों जनप्रतिनिधियो के साथ चौपाल लगायी गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी चुनार,मुख्य राजस्व अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, चौकी प्रभारी अदलपुरा,चौकी प्रभारी कजरहट, चौकी प्रभारी कस्बा चुनार, चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़, सुभाष चन्द्र द्विवेदी निवर्तमान प्रधान ग्राम खानपुर, राजेन्द्र कुमार निर्वतमान प्रधान सोनबरसा, पप्पू तिवारी ग्राम भुवाल प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुक्ती पटेल ग्राम कठेहरा, अखिलेश ग्राम सोनबरसा प्रधान पद प्रत्याशी, जय कुमार ग्राम सोनबरसा प्रधान पद सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!