स्वास्थ्य

कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन मे लापरवाही ही जिले में बढ़ा रही संक्रमितों की संख्या: डा० अरविंद श्रीवास्तव

० स्वास्थ्यगत नि:शुल्क परामर्श के लिए हेल्पलाइन 9415205533 पर प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक ले सकते हैं निशुल्क परामर्श
मिर्जापुर।

जिले में जिस रफ्तार से कॉविड १९ का संक्रमण फैल रहा हैं, वह अत्यंत गंभीर समस्या है और खास कर समाज में ४०+ के आयु के ७०% लोग शुगर बीपी आदि बीमारियों के साथ जीवन यापन कर रहे हैं और कोविड 19 के दिशा निर्देश के पालन की लापरवाही ही मुख्य कारण है। यह मानना है जिले के नीमा भवन न्यास के महासचिव एवं नीमा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 अरविंद श्रीवास्तव का।

डा0 श्रीवास्तव का कहना है कि जब तक  जीवन के मूल्य आभास नहीं है, तभी तक आप इस तरह की लापरवाही कर के आप और समाज को खतरे में डाल रहें हैं। कहाकि आप याद कीजिए फर्स्ट लॉक डाउन क्या उसी तरह से आप और हम नही रह सकते हैं, क्योंकि यदि इस माह हम सबने मिलकर कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन नही किया, तो स्थिति कितनी भयानक होगी, शायद कल्पना न होगी। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, आगरा आदि महानगरों के सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में कोविड मरीजों के लिए बेड नही है, इसलिए आप अपने दिल दिमाग से फर्स्ट लॉक डाउन मान कर के अपने को अपने इष्ट मित्रों को बचाने के संकल्प लीजिए।

उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को किसी भी चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता हो, तो मुझे प्रातः 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है।  डा अरविंद श्रीवास्तव का हेल्पलाइन नंबर 9415205533 है, घर में सुरक्षित रहते हुए कोई भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले सकता है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!