मिर्जापुर।
डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने कोविड-19 की बढ़ी संख्या के दृष्टिगत आज राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय परसिया मीरजापुर एल-1 अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वहॉ की व्यवस्थाओ के बारे मे जानकारी ली। तदुपरान्त जिलाधिकारी द्वारा कमरो को भी देखा गया बताया गया कि यहॉ पर 40 कमरे है जिसमे 150 बेड की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक कमरो मे 06 मरीजो के रहने की व्यवस्था की गयी है।
जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि सभी व्यवस्थाये दुरूस्त कर जी जाये ताकि बढ़ती संख्या को देखते मरीजो कभी भी भर्ती कराया जा सके। तदुपररान्त जिलाधिकारी ने साई इंस्टीट्यूट आफ लॉ कालेज लोहनी साईधाम मीरजापुर मे बनाये आइशोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहॉ पर मरीजो हेतु 200 बेडो को व्यस्था है। तत्पशाचत जिलाधिकारी द्वारा ट्रामा सेंटर स्थित एल-2 अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता उपस्थित रहें।