मिर्जापुर

शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जिले में रहेगी पूर्ण बंदी:  जिलाधिकारी

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 को लेकर बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए बताया है कि शनिवार रात्रि 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक पूरे जनपद में पूर्ण रूप से लाकडाउन रहेगा। अत्याश्यक सेंवाओ मेडिकल हाल, अस्पताल, सब्जी आदि की दुकानें खुली रहेंगी। लाकडाउन अवधि मे मन्दिर मे दर्शन पूजन का कार्य भी बन्द रहेगा। इस दौरान कोई भी प्रतिष्ठान नहीं खुलेंगे, ना ही कोई खुले हुये दिखाई देगें। सभी लोग अपने घरों में रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी तरह से इसका अनुपालन करेंगे।
उन्होंने जन सामान्य से अपील भरे स्वर में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए 2 गज की दूरी और मास्क जरूरी का कड़ाई से पालन किया जाना नितांत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने बताया कि तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लिया गया है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा है कि मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें, भीड़ भाड़ से बचें समूह के रूप में ना दिखें। आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा घरों में ही सुरक्षित रहें। जिलाधिकारी ने जिले के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लाकडाउन का कड़ाई से इसका पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार को स्वच्छता के साथ ही सैनिटाजेशन का सघन अभियान चलाया जाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जिले के समस्त गेहूं क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों सहित सभी लोगों को मास्क के साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करने का निर्देश दिया है, कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण पालन हो ताकि संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मडि़हान रोशनी यादव, उप जिलाधिकारी चुनार, उप जिलाधिकारी लालगंज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पी0डी0 गुप्ता उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!