मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नगर में रूट मार्च कर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए किया जागरूक

0 ’मास्क लगाने और 2 गज की दूरी बनाने की दी हिदायत
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह ने नगर में रूट मार्च कर लोगों को करोना संक्रमण से बचने तथा मास्क लगाने के साथ ही साथ 2 गज की दूरी का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा है कि इस संक्रमण काल से बचने का सबसे सशक्त तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और मास्क लगाना।
इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर व पुलिस बल के साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ती संख्या के दृष्टिगत शहर के संकटमोचन, वासलीगंज, बाटा चौराहा, घण्टाघर, कोतवाली शहर, त्रिमुहानी सहित शहर क्षेत्र में भम्रण कर आमजन को वैश्विक महामारी से रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने, मास्क पहनने व सेनेटाइजर का प्रयोग करने, शासन/जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से रोकथाम हेतु जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी तथा संक्रमण से बचाव हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान सड़क पर चल रहे लोगों एवं दुकानदारों मास्क की चेकिंग की गयी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जरुरत मंदो को मास्क वितरण किया गया तथा मास्क  न लगाने/गाइड लाइन का पालन न करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये जुर्माना भी वसूली गया। कई लोग बगैर मास्क के दिखलाई दिये जिन्हें मास्क देने के साथ ही हिदायत दी गई की बिना मास्क के बाहर न निकले। पुलिस अधिकारियो द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगो को जागरूक किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!