आरोप-प्रत्यारोप

महिला बीडीसी उम्मीदवार के घर में आधी रात में घूसे प्रधान प्रत्याशी व उसके बेटों ने लगाये पोस्टर

चुनार (मिर्जापुर)। 
चुनार कोतवाली क्षेत्र के बरेवा गांव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार शारदा देवी के घर में आधी रात्रि को घुसकर प्रधान प्रत्याशी बीना देवी के पुत्र व उनके दो समर्थक द्वारा पोस्टर लगाए जाने व मना करनें पर गाली गलौज करने के खिलाफ पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से जानमाल व सुरक्षा की लगाई गुहार।
19/20की रात्रि लगभग 1:00 बजे चमार बस्ती में  घर के भीतर घुसकर पोस्टर लगाते समय पकड़े गए  इसके बाद प्रधान प्रत्याशी पुत्र व उनके समर्थकों को रोकने पर उनके द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किया जानें लगा। इसको लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। घटना की सूचना  पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को तत्काल दी गई।
सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची लेकिन कोई भी कार्रवाई समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा नहीं की गई। शारदा देवी का आरोप है कि  प्रधान प्रत्याशी पुत्र अपने समर्थकों के साथ जिस वक्त  घर में घुसकर पोस्टर लगा रहे थे महिलाएं  सो रही थी अचानक उठने के बाद जब  पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम इसी प्रकार से लगाएंगे और देखेंगे, जो चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है पीड़िता व ग्रामीणों ने प्रधान पद की प्रत्याशी वीना देवी के पुत्र व उसके दो सहयोगियों द्वारा किये गये कृत्यों पर  त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!