मिर्जापुर।
आज दिनांक 22.04.2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने व आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में मीरजापुर पुलिस द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान आमजन/प्रत्याशियों से को चुनाव आयोग के आदेशों/ निर्देशों से अवगत कराया गया एवं आम नागरिकों को आदर्श चुनाव आचार संहिता व प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए स्वंत्रत एवं निर्भिक होकर अपने मतों का प्रयोग करने की अपील की गई ।
यदि किसी प्रत्याशी द्वारा प्रलोभन या अवैध मादक द्रव्य/शराब आदि बांटा जाता है या मतदाता को डराया धमकाया/आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये बाध्य किया जाता है तो इसकी सूचना सम्बंधित थाने को दें, सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुए दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी। प्रत्याशियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिया गया । उल्लघंन करने की स्थिति उसेक विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जायेगी । बूथ पर साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति को ही अपना एजेन्ट बनाने की भी अपील की गई ।
इसी क्रम में थाना क्षेत्र विन्ध्यांचल में क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी विन्ध्यांचल, चौकी प्रभारी गैपुरा, चौकी प्रभारी अष्ठभुजा द्वारा पीएसी व पुलिस बल के साथ ग्राम विजयपुर अकोढ़ी में, थाना चील्ह क्षेत्र में थाना प्रभारी चील्ह. चौकी प्रभारी टेढ़वा, चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा मझली पट्टी, सेमरा, धौरोरा, तिल्ठी, थाना कछवां क्षेत्र में थाना प्रभारी कछवां, चौकी प्रभारी कस्बा कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ बजहां, बजरडीहा जलालपुर में, थाना क्षेत्र पड़री में थाना प्रभारी पड़री द्वारा पीएसी, पुलिस बल के साथ हिनौती, गरखुली, धनई, शेष का पुरा टेढ़ा, कस्बा पड़री में, थाना अदलहाट क्षेत्र में उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी चुनार, थाना प्रभारी चुनार,थाना प्रभारी अदलहाट व थानाध्यक्ष जमालपुर द्वारा पुलिस व पीएसी बल के साथ शर्मा मोड़, भीटी, रामगढ़, बावन, पौनी बैरीयर, कोलना रुपौधा परसौधा,नरायनपुर , बरईपुर, घरवार,छोटा मीरजापुर, शाहपुर, शेरपुर, कोलउन्द,रैपुरिया, बाराडीह , धौहा, भेड़ी, भुईली खास, रामपुर, परशुरामपुर में भ्रमण किया गया।
लालगंज क्षेत्र में उपजिलाधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज ,चौकी प्रभारी दुबार कला द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा लालगंज, कठवार, लालीमट्टी, दुबार, पतार कला में, थाना हलिया क्षेत्र में थाना प्रभारी हलिया, चौकी प्रभारी ड्रमडगंज द्वारा पुलिस बल के साथ कस्बा ड्रमडगंज में, थाना जिगना क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी जिगना द्वारा पुलिस व पीएसी बल के साथ गौरा परमानपुर, नरोईया, बिहसड़ा में, थाना अहरौरा क्षेत्र में थानाध्यक्ष अहरौरा, चौकी प्रभारी ईमिलियाट्टी द्वारा पुलिस व पीएसी बल के साथ बन ईमिलिया सियरहा पटीहटा, बभनी, भुड़कुड़ा में थाना मड़िहान क्षेत्र में उपजिलाधिकारी मड़िहान, क्षेत्राधिकारी आपरेशन थाना प्रभारी मड़िहान द्वारा पीएसी व पुलिस बल के साथ कस्बा मड़िहान, भांवा, नदिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल निर्बाध रुप से सम्पन्न करायें जाने व आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।