स्वास्थ्य

ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर होगी कड़ी कार्रवाई : मण्डलायुक्त

0  काव्या ऑक्सीजन एजेंसी का मण्डलायुक्त ने किया निरीक्षण

0 मिर्जापुर से 10 भदोही से 15 सिलेंडर की मंडलीय अस्पताल में काराया उपलब्धता

मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने शुक्रवार को जसोवर स्थित काव्या ऑक्सीजन गैस एजेंसी का आकस्मिक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने संस्था के संचालक को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी करने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

मण्डलायुक्त ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मंडलीय अस्पताल में 10 ऑक्सीजन टंकी तत्काल भिजवाया साथ ही मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी भदोही से वार्ता कर 15 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर मंण्डलीय अस्पताल में उपलब्ध कराया।

मण्डलायुक्त ने अपर निदेशक स्वास्थ्य व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मंण्डलीय अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करते रहे अगर ऑक्सीजन की कमी आती है तो उसकी तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दें। जिससे कि समय पर अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जा सके।

मण्डलायुक्त ने कहा कि हम मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से मरने नहीं देंगे। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!