0 अपने कतर्व्य के प्रति सजग रहे-जिलाधिकारी
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत विकास खंड कार्यालय क्रमशः मझवा, सीखड़ एवं नरायनपुर का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मझवां में उन्होंने पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पहले स्थिति का जायजा लिया।
ब्लॉक परिसर में चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाली सामग्री के बैग का निरीक्षण किया। इसके बाद ब्लॉक से रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के स्थल का निरीक्षण किया साथ ही स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया कि कितनी पार्टियों के लिए मतदान सामग्री तैयार की गई है।
तदुपरान्त सीखड़ ब्लॉक पहुंचे जहां उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि 6 काउंटर बनाए गए हैं। जिसमें 124 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा। इसके बाद जहां से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा साथ ही स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी नरायनपुर ब्लॉक पहुंचे जहां जहां अधिकारियों द्वारा बताया गया कि नरायनपुर ब्लाक की पोलिंग पार्टियों को जय ज्योति इंटर कॉलेज से रवाना किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को चुनाव के दौरान दिए जाने वाले बैग का भी निरीक्षण किया साथ ही मतदान के दौरान कर्मचारियों के समस्त सामग्रियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि मतदान कर्मियों को सभी सामग्री दी गई है कि नहीं। निरीक्षण के दौरान ब्लाक पर सभी चुनाव अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के पूर्व सभी पत्र जातो को चेक कर लिया जाए। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही अगर सामने आती है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहेंगे।
पंचायत सामान्य निर्वाचन में हर छोटी छोटी चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए। मतदान कार्मिकों को जो भी आवश्यक दिशा निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है उसे पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के पूर्व एक बार जरूर जानकारी दी जाए।