चेतगंज।
विकास खंड कोन के नेवढिया गाँव निवासी कालीन ब्यवसायी, सपा जिला उपाध्यक्ष, पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी एवं कोन ब्लाक प्रमुख के पति की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार निवर्तमान ब्लाक प्रमुख कोन ज्योति त्रिपाठी के पति आनंद त्रिपाठी गरीब समाज के सेवार्थ लगे रहने वाले कोरोना काल के लॉकडाउन में 75 दिन तक लगातार प्रवासी मजदूरों और गांव के लोगों में भोजन व लंच पैकेट वितरित कर समाज सेवा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित कर क्षेत्र में काफी चर्चित व प्रसिद्ध हो गए थे। जो पिछले दस दिन से बीमार चल रहे थे। उनको वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उपचार चल रहा था।
शनिवार की सुबह अचानक उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर आने पर पूरे जनपद में शोक की लहर व्याप्त हो गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया । उनका अंतिम संस्कार भोगाव स्थित गंगा घाट पर किया गया। गंगा घाट पर उनके अंतिम दर्शन के लिए जिले व क्षेत्र के समर्थकों एवं प्रशंसकों की भारी भीड़ लगी रही। लोगों ने कहाकि जनपद ने एक उदीयमान नेता समाजसेवी को खो दिया। इनके असामयिक निधन से जिले की अपूर्णीय क्षति हुई है।