मिर्जापुर।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा चतुर्थ चरण दिनांक 29 अप्रैल को जनपद सोनभद्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु ड्यूटी में लगे पुलिस बल के अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवाना किया गया।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अन्तिम चरण को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण रुप से सम्पन्न कराये जाने, कोविड-19 गाइडलाइन व आर्दश आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन मीरजापुर से जनपद सोनभद्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु नामित उपनिरीक्षक-165, मुख्य आरक्षी-493 व आरक्षी-774 इस प्रकार कुल 1432 पुलिस बल के अधिकारी व कर्मचारीगण को सकुशल एवं निष्पक्ष मतदान कराने तथा अपनी-अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा ड्यूटी हेतु नामित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को लाई, चना, गुड़, साबुन, ओडोमॉस, मॉस्क, सेनेटाइजर व ग्लूकॉन-डी प्रदान कर जनपद सोनभद्र हेतु रवाना किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन अजय कुमार राय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन गोरखनाथ सिंह सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।