घटना दुर्घटना

चुनावी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, अठारह घायल

० दोनों पक्षों की तहरीर लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी

हलिया।

स्थानीय थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में मंगलवार को देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई जिसमें दोंनो पक्षों से कुल 18 लोगो को चोटें आई है। मौके पर पंहुची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आई जंहा पर घायलों का उपचार चल रहा है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।

हथेड़ा गांव निवासी परमसुख मिश्रा व काशी प्रसाद मिश्रा दोंनो लोगो की पत्नी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही है।इसी बात की चुनावी रंजिश को लेकर मंगलवार की देर शाम लाठी डंडे से जमकर मारपीट हो गई जिसमें प्रथम पक्ष से नौ तथा दूसरे पक्ष से भी नौ लोगो को चोटें आईं हैं।मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर घायलों का उपचार चल रहा है।

प्रथम पक्ष का आरोप है कि मोटरसाइकिल से बाजार से आ रहा था कि द्वितीय पक्ष ने बाइक में बोलोरो से टक्कर मार दिया वंही दूसरे पक्ष के लोगो का आरोप है कि पेट्रोल पंप से बोलोरो से वापस आ रहे थे कि बोलोरो के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे जिससे प्रथम पक्ष से कमला(38),अनिल मिश्रा(18),देवेश मिश्रा(26),छविनाथ(40),सत्यनारायण मिश्रा(56),धीरज मिश्रा(22),सर्वेश(24),सुभाष(18),अरविंद मिश्रा(28),व दूसरे पक्ष से अजय मिश्रा(34),लवकुश मिश्रा(42),दीपनारायण(53),मोती मिश्रा(60),पंचराज (80),श्रवण कुमार(32),संजय (40),आरती (17),सावित्री(35) को चोटें आई है।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची पुलिस ने दोंनो पक्षों के घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए जंहा पर उपचार चल रहा है।पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने में जुट गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह का कहना है कि दो पक्षों में मारपीट हुई है घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!