घटना दुर्घटना

बच्चों के विवाद मे जमकर लाठी डंडे चले, मारपीट मे धारदार हथियार का भी हुआ प्रयोग

कछवा (मिर्जापुर)।
क्षेत्र के पड़ेरी गांव मे बच्चों का आपसी विवाद हो रहा था कि राजेश कुमार सिंह (५०) रामापुर इंटर कालेज मे अध्यापकभी हैं उन्होने बच्चों को डाटकर हटाना चाहा इसी बातपर दूसरे पक्ष के सुनील सिंह (४५) ने विरोध किया कि आप अपनेबच्चे को डाट सकते हैं हमारा बच्चा अपने जमीन पर है इसी बात पर बच्घों का विवाद जमीनी विवाद मे बदल गया विवाद इतना बढ़ा कि  मारपीटकी नौबत आ गयी फिर सुनील और श्रीप्रकाश लाठी और गड़ासे से राजेश सिंह पर हमला कर दिया राजेश सिंह के सर के पिछले हिस्से मे गंभीर चोट आइ है फिर राजेश के परिजनों को जब पता चला तो दोनो पक्षों मे जमकर मारपीट हाथा पाइ हुइ ।
सूचना पर पहुची पुलिस दोनों पक्षों को थाने लाइ दोनो पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ और दोनो पक्षों का कछवा सामुदायिकक स्वास्थ केंद्र स्वास्थ परिक्षण कराया गया जिसमे राजेश की चोट की गंभीरता को देखते हुए मिर्जापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!