० भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव को मिला विंध्याचल मंडल का कमान
मिर्जापुर।
प्रदेश के पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों के देखरेख में अब प्रदेश में कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार किया जायेगा । इसके लिए विंध्याचल मंडल की जिम्मेदारी भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव को सौंपी गई हैं । कोविड मरीज को बेड, आक्सीजन, दवा और प्लाज्मा तक की व्यवस्था कराने के अलावा उनके बेहतर चिकित्सा की निगरानी की जायेगी ।
उत्तर प्रदेश कोरोना जन निगरानी समिति स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रतिदिन रिपोर्ट करती है । कोरोना
पीड़ितो की मदद के लिए पिछले वर्ष उल्लेखनीय योगदान करने वाले जन सेवक मनोज श्रीवास्तव को समिति के संयोजक एवं जिले में अपनी सेवा दे चुके बाबा हरदेव सिंह ने विंध्याचल मंडल की जिम्मेदारी सौंपी है ।
भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के तमाम उपाय करने के बाद भी कोई संक्रमित हो जाता है तो उसे घबडाने की जरूरत नहीं है । उसके समुचित इलाज़ की व्यवस्था जिला प्रशासन के मदद से की जायेगी । पीड़ित को बेड, दवा और आक्सीजन के साथ ही उसे राहत देने के लिए हर सम्भव मदद किया जायेगा । प्रदेश के सभी मंडल के साथ ही जिलों में इस पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है । किसी को भी मदद की जरूरत हो तो अपने क्षेत्र के प्रभारी से वार्ता कर इस आपदा में राहत प्राप्त कर सकता है ।
प्रदेश कोर टीम की कमान संयोजक बाबा हरदेव सिंह सम्हाल रहे है। उनका नंबर
80051 59850 है। जबकि वाराणसी मंडल प्रभारी राजेंद्र गोयनका 9415255510, विंध्याचल मंडल प्रभारी मनोज श्रीवास्तव 9839148501, गोरखपुर मंडल प्रभारी पीयूष बंका 9415245190 को बनाया गया है ।
इसी प्रकार देवीपाटन मंडल प्रभारी अजय सिंह विसेन व नवनीत सिंह विसेन 9838761276, 8795014850 बरेली मंडल प्रभारी अवधेश यादव 97610 56594, लखनऊ मंडल प्रभारी
नीरज राठौड़ 8756187439, कानपुर मंडल प्रभारी मनीष गुप्ता 7706000977 तथा मेरठ मंडल का दायित्व मानवेन्द्र वर्मा 9897591660 को सौंपा गया है।