मिर्जापुर

जागरूक महिलाओं ने रोजगार के अवसर पैदा कर मिसाल कायम किया

अहरौरा (मिर्जापुर)।  
 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्वयं सहायता समूह गठित कर सहकार भारती के बैनर तले नगर की दर्जनो महिलाये आपदा मे अवसर के तहत कोराना से जारी लडाई मे दोहरी भूमिका निभा रही हैं।
     गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत नगर की दर्जनो प्रशिक्षित महिलाये स्वयं सहायता समूह का गठन कर सहकार भारती के बैनर तले सेनेटाइजर, हैंडवाश, फिनायल, गिलोय काढा और जोडो के दर्द का तेल अपने हुनर से निर्मित कर नगर वासियों मे प्रथमतया निशुल्क वितरित कर कोरोना वारियर की भूमिका निर्वहन कर रही है।
       समूह की अध्यक्ष बबुली कौर और कंचन अग्रहरि ने जानकारी देते हुये बताया कि कोरोना के खिलाफ लडाई पूरे समाज की है। हम महिलाये अपने उत्पाद के माध्यम से लोगो को बचाव के रास्ते उपलब्ध कराते हुये आने वाले समय मे सस्ते मुल्य पर लोगो को आवश्यक उत्पाद डोर टू डोर उपलब्ध कराने के लिए प्रयत्नशील है। हमारे समूह का लक्ष्य है कि प्रधानमंत्री जी के लोकल के वोकल के बढावे मे समाज हमारा सहयोग करे। जिससे हम महिलाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ ही कोरोना से लड़ने के लिए घरेलू सफाई सोबंधी उत्पाद उपभोक्ताओ को घर घर उपलब्ध करा सके।
       समूह मे शामिल अन्य महिलाओं मे अनुपम केशरी कृष्णा देवी, आशादेवी केसरी, कंचन देवी रेखा प्रजापति सुप्रिया पटेल कमला देवी हीरामनी रही। समिति की सदस्य महिलाएँ थाना पहुंचकर अपने उत्पादों के विषय में थाना प्रभारी अजीत श्रीवास्तव को बताया और उनसे नारी सशक्तिकरण विषयक सहयोग करने की मांग करते हुए कोरोना काल में अपने उत्पादों को उपयोगिता गिनायी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!