जन सरोकार

शिक्षा के साथ-साथ बेसहारा परिवारों की मदद को एक्शन एड संस्था ने बढ़ाया हाथp

मिर्जापुर।
 मिर्जापुर के विभिन्न 12 ब्लॉक में एक्शन एड नई पहल  शिक्षा परियोजना  के द्वारा शिक्षा से वंचित, आउट ऑफ स्कूल,  मौसमी पर पलायन,  घुमंतु परिवार के बच्चे को परिषदीय विद्यालय में शत प्रतिशत चिन्ह अंकन, नामांकन, उपस्थिति का कार्य किया जा रहा था लेकिन वैश्विक महामारी के दौरान विद्यालय बंद होने के कारण सभी बच्चे का शिक्षा प्रभावित हुआ।
ऐसी परिस्थिति में बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए एक्शन एड के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा,  जिला  उप समन्वयक कृपा शंकर त्यागी,  नई पहल से प्रेरक के द्वारा अभिभावक  को नियमित अपने बच्चे को घर पर ही शिक्षा दो से तीन घंटा दिलाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है साथ ही साथ कोविड-19 की दूसरी लहर एक बार फिर लोगों के जीवन में एक अभिशाप लेकर आई है। लोगों नौकरी  रोजी-रोटी की आर्थिक दशा खराब हो गई ऐसे बेसहारा परिवार की मदद के लिए एक्शन एड संस्था ने  मदद का हाथ बढ़ाया है संस्था बेसहारा परिवारों को  कोविड कॉल में राशन, मास्क,  सैनिटाइजर से लेकर दवा तक मुहैया कराएगी।
एक्शन एड नई पहल संस्था के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में एक बार फिर को रोना का  प्रकोप बढ़ जाने  से लॉक डाउन की स्थिति हो गई जिससे निरंतर लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है जिसके कारण लोगों का नौकरी व्यापार चौपट हो गया और लोग आर्थिक समस्या से घिरे हुए हैं वही इस  कोविड काल में बहुत से ऐसे परिवार हैं जो अपने किसी ऐसे सदस्य को खो चुके हैं, जिनके बल पर पूरा परिवार चलता था।  अब उनके सामने परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है अतः ऐसे परिवार के लोगों का मदद करना अत्यंत आवश्यक है अगर किसी परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या है तो वह नई एक्शन एड नई पहल शिक्षा परियोजना के जिला समन्वयक रतन कुमार मिश्रा 6393 69 9149 से संपर्क कर सकते हैं उनकी यथा संभव मदद किया जाएगा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!