स्वास्थ्य

समाजसेवी ने टीबी के चार मरीजों को लिया गोद

० राहत सामग्री बांटी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन 
मिर्जापुर।
जनपद में इस समय जहां कोरोना के महामारी से लोगों को बचाने हेतु शासन स्तर से जीतोड़ मेहनत किया जा रहा है, वही इस जोखिम भरे माहौल में जिले के टीबी विभाग द्वारा भी मरीजों को सुरक्षित बनाए रखने हेतु उनसे संपर्क कर उनकी दवा की उपलब्धता, खाते में दिए जाने वाले प्रति माह रुपया 500 तथा उनके स्वास्थ्य आदि कार्यों पर लगातार मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है।
      जनपद में इन कार्यों को विशेष  अंजाम दे रहे डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लाकों में लगातार भ्रमणकर, टीबी मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर मानवी भाव से मेहनत करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में कोऑर्डिनेटर सतीश यादव द्वारा अपने विभागीय टीम के साथ आज सोमवार 10 मई 2021 को कछवा क्षेत्र के सम्मानित समाजसेवी सुधीर कुमार पांडे को ग्राम- करसड़ा, बजहां, मझवां व कछवा बाजार के टीबी से प्रभावित 4 मरीजों को स्वेच्छा से, कछवा सीएचसी प्रभारी डाक्टर सी बी पटेल की उपस्थिति में गोद दिलाने का कार्य किया।
गोद लिए गए मरीजों को सुधीर द्वारा पौष्टिक पदार्थ अंतर्गत चना, बिस्किट, ग्लूकोज, इलेक्ट्रॉन पाउडर, सत्तू, आदि का पैकेट भेंट करते हुए मरीजों से कहा गया कि आप सभी दवा का नियमित सेवन करें एवं अपने चल रहे इलाज संबंधित किसी भी असुविधा की स्थिति में मुझे तत्काल सूचित करें। मेरे द्वारा अविलंब आपकी मदद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं आप से समय-समय पर स्वयं मुलाकात कर, आपके कुशलक्षेम की जानकारी लेते हुए, इसी प्रकार की आवश्यक मदद करते रहने का प्रयास किया जाता रहेगा,
आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत कछवा सीएचसी के एसटीएलएस समरेंद्र कुमार, एसटीएस प्रदीप कुमार एवं सत्य प्रकाश सोनकर वह राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!