0 सिटी ब्लाक के अर्जुनपुर में बराबरी तो पहाडी के दुबेपुर में एक मत से हुई जीत
मिर्जापुर।
विकास खंड नरायनपुर के भुड़कुड़ा गांव की ग्राम प्रधान सुनीता पत्नी इंद्र कुमार को निर्वाचित घोषित किया गया आरओ राम आशीष ने बताया कि सुनीता को 596 वोट मिले वहीं दूसरे स्थान पर हीरावती को 393 मत मिले।
विदापुर से सावित्री देवी पत्नी खरपत्तू 474 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुई 466 मत पाकर गुनेसरी देवी दूसरे स्थान पर हैं। दूबेपुर विकास खण्ड पहाड़ी के दूबेपुर बसारी में दीपक कुमार ने 368 मत पाकर विजयी हासिल की वहीं राजकुमार सेकंड फाइटर को 367 मत मिला। ब्लाक सिटी के ग्राम सभा अर्जुन पुर पंचायत उपचुनाव में प्रधान पद की हुई मतगणना में श्री मती श्वेता देवी पत्नी श्री राजेन्द्र यादव एवं पार्वती देवी पत्नी श्री राजेन्द्र यादव को 911/911मत प्राप्त हुए हैं प्रशासन द्वारा आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ग्राम पंचायत भुडकुडा़ की प्रधान बनी सुनीता
चुनार। विकास खंड नारायनपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत भुडकुडा़ की प्रधान बनी सुनीता। प्रत्याशी आशा देवी की मौत होने के चलते चुनाव स्थगित कर दिया गया था, पुनः चुनाव 9 मई को संपन्न कराया गया। मंगलवार को गणना ब्लाक सभागार में नियत समय 8 बजे प्रारंभ हुआ और डेढ़ घंटे में गणना का कार्य समाप्त हो गया। गणना समाप्ति के बाद सुनीता देवी को विजेता घोषित करते हुए आरओ राम आषिश ने प्रमाण पत्र सौंपा। सुनीता पत्नी इन्द्र कुमार 596 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हीरावती पत्नी सदानंद को 203 मतो से पराजित कर विजयी घोषित हुई ।
नव निर्वाचित ग्राम प्रधान सुनीता ने बताया कि बृद्धा एवं विधवा पेंशन, पेयजल की समस्या,नाली, खडंजा, प्रकाश की ब्यवस्था, सहित विना किसी भेदभाव के पात्र ब्यक्ती को आवास एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी प्रमुखता में है।