0 नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कड़ी नाराजगी जताते हुये जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण का दिया निर्देश
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल बृहस्पतिवार की दोपहर जनता की समस्याओं को जानने के लिये विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्था से जुड़े अधिकारियों के साथ नगर के कई क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुँचे। बता दे कई दिनों से जनता द्वारा पालिकाध्यक्ष से लगातार शिकायत की जा रही थी।
जिसका संज्ञान लेते हुए नपाध्यक्ष सर्वप्रथम जंगी रोड पहुँचे।जहाँ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनाये गये हाइवे के कारण कई पाइप लाइन कट गयी थी।जनता को विगत कई महीनों से पीने की पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पानी के आपूर्ति के लिये पालिका प्रशासन द्वारा प्रतिदिन टैंकर भी भेजा जा रहा था लेकिन रहवासियों का कहना था कि गर्मी के दिनों में पानी खपत ज्यादा होती जिसे पानी के टैंकर से पूरा नही किया जा सकता।
राष्ट्रीय राजमार्ग के लापरवाही के कारण पानी का संकट बना हुआ है।नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहाकि पानी की पाइप लाइन मैन्यूवल या मशीन द्वारा किसी भी तरीके डाला जाये। जिससे रहवासियों के सामने पीने के पानी का संकट ना उत्पन्न हो। पालिकाध्यक्ष ने जनता को आश्वस्त किया गया कि दो दिनों के भीतर पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा और जल्द ही पीने के पानी की आपूर्ति भी चालू हो जायेगी।
नपाध्यक्ष इसके बाद महंत शिवाला पर चल रहे जलनिगम के कार्य का भी जायजा लिया। बता दे महंत शिवाला में जलनिगम के द्वारा पाइप लाइन बिछाते समय लापरवाही बरती गयी।कई जगहों पर ख़ुदाई के दौरान मिट्टी नालियों में चली गयी। नालियों का पानी ओवर फ्लो करते हुये मार्ग पर बहने लगा। जिससे रहवासियों के साथ मार्ग से गुजरने वालो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।पालिकाध्यक्ष ने पालिका के कई कर्मचारियों को लगाकर नालियों की सफाई करवायी और मिट्टी डलवाकर मार्ग को आने जाने योग्य करवाया। नपाध्यक्ष ने जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा कि पाइप लाइन बिछाते समय नालियों को किसी लोहे की चादर अथवा लकड़ियों के पटरे लगाकर ही ख़ुदाई करे जिससे नाली जाम न हो और रहवासियों के सामने इस तरह की समस्या दूबारा उत्पन्न ना हो।
नपाध्यक्ष ने जलनिगम के अधिकारियों कार्य मे भी तेजी लाने का निर्देश दिया जिससे मुख्य मार्ग में आवागमन बाध्य ना हो। इस मौके पर सभासद शिवपाल कन्नौजिया, शिवकुमार पटेल, राजेश पाण्डेय, विनोद मौर्य, अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, जलनिगम के अधिशासी अभियंता संदीप सिंह, जलकल अभियंता सुधीर कुमार वर्मा, राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े अधिकारी एवं अन्य मौजूद रहे।