स्वास्थ्य

जेल में निरूद्ध टीबी मरीजों का किया बलगम जांच

मिर्जापुर।
वर्तमान समय जिले में क्षय  विभाग द्वारा  पूरी तन्मयता से टीबी मरीजों के प्रति सक्रियता पूर्वक कार्य करना जारी रखा गया है। उपरोक्त क्रम में ही आज 20 मई 2021 को जिला जेल से संभावित टीबी मरीजों की मिली सूचना पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एल एस मिश्रा के दिशा निर्देश में विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव अपने साथ टीबीएचवी अवध बिहारी कुशवाहा को साथ लेकर मरीजों के जांच हेतु जेल पहुंचकर संदिग्ध टीबी के मरीजों को उनके बलगम जांच हेतु स्पूटम कप देकर बलगम कलेक्ट कराया गया।
साथ ही लक्षण से प्रभावित एक अन्य मरीज को एक्सरे कराने हेतु सुझाव भी दिया।
सतीश यादव द्वारा बताया गया कि जांचोपरांत उपरोक्त टीबी रोगी पाए जाने की दशा में मरीज का तत्काल दवा शुरू कर दिया जाएगा। उनके द्वारा बदींयो से कहा गया कि आप सभी में से किसी को भी टीबी संबंधित लक्षण हो तो तत्काल जेल के स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से मुझे सूचित कराने का कष्ट करें, जिससे यथाशीघ्र आपके जांच इलाज की सुविधा प्रदान की जा सके। आयोजित कार्यक्रम में हॉस्पिटल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके राय एवं फार्मासिस्ट शैलेंद्र सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!