खास खबर

मुफ्त राशन न मिलने पर विधायक से कोटेदार की कार्डधारकों ने की शिकायत

० गरीबों को मुफ्त राशन न देने पर नगर विधायक ने की उच्चाधिकारियों से वार्ता, कार्यवाही के लिए दिया निर्देश  
मिर्जापुर।
     छानबे विकास खंड के ग्राम सभा घमहापुर केवटान बस्ती के ग्रामीणों का अंगूठा लेकर दो तीन किलो अनाज देकर भगाने का मामला प्रकाश में आया है। राशन न मिलने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण नगर विधायक रत्नाकर मिश्र के आवास पर पहुच कर शिकायत किया।
नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने मुसहर बस्ती से आए लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार की मंशा के अनुसार कोटेदार द्वारा सबको जिसका जितना यूनिट है उसके हिसाब से गल्ला का वितरण किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले के अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराते हुए सरकार की मंशा के अनुसार खाद्यान्न का वितरण कराए जाने को कहा एवम इस मामले को सज्ञान में ले कर कार्यवाही की बात कही।
कोरोना के चलते बंद दुकानों के बीच गरीबों को राहत देने के लिए सरकार ने प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न गरीबों को दे रही है। जिसका वितरण 21 तारीख से शुरू किया गया है। उस अनाज पर अब कोटेदारो की नजर लगी है, ताकि वह जनता का अंगूठा लेकर उन्हें अंगूठा दिखाते हुए उस खाद्यान्न को बाजारों में बेंच कर सरकार के अरमानों को ठेंगा दिखा सकें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!