प्रसूता से किया सवांद बताया जननी सुरक्षा योजना का लाभ
बेहतर स्वास्थ सुविधाओ की प्रतिबद्धतता -जिलाधिकारी
मीरजापुर।
बेहतर स्वास्थ सुविधाओ के लिये प्रतिबद्ध जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शुकरवार दोपहर 12ः15 बजे महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण मे डॉ संजय पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ सर्वप्रथम ए0एन0सी0 वार्ड पहुॅचे। बेड पर बिछाये गये बेडशीट गंदे एवं खिड़कियो पर धूल जमा होने पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिया कि बेडशीट, खिड़कियो की साफ-सफाई करायी जाये। गैलरी मे बैठी तरकापुर निवासी गर्भवती महिला से कितने देर से प्रतीक्षा करने एवं दवा मिलने से सम्बन्धित जिलाधिकारी ने सवांद किया। नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई पहुॅचकर वहॉ भर्ती 04 नवजात शिशु के स्वास्थ से सम्बन्धित जानकारी लिया एवं उपस्थित डाक्टर से प्री म्च्योर बच्चो के लिये उपलब्ध तकनीकी सुविधाओ एवं उनकी गम्भीरता को समझा। जनरल वार्ड कार्यालय मे रखे टूटे बक्से एवं गंदगी पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगायी एवं बक्से को ठीक कराने के संदर्भ में आवेदन पत्र लिखकर नाजिर से सम्पर्क करने को कहा। उपस्थित ए0एन0एम0 हेमवन्ती राय से टीकाकरण एवं स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी लिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल मे 09 चिकित्सक जिसमे 04 गाइनोलाजिस्ट, 04 पीडीयाट्रिक व 01 अधीक्षक एवं 80 सामान्य बेड है। सामान्य वार्ड मे भर्ती मरीज गढ़वा निवासी सोनम से नाश्ते एवं खाने की गुणवत्ता के बारे मे जानकारी ली। सर्जिकज वार्ड में उपस्थित डाक्टर मंजुला ने बताया कि लगभग 15 प्रतिशत सिजिरियन डिलेवरी होती हैं। महिला वार्ड मे प्रसूता पुष्पा एवं प्रमिला द्वारा जननी सुरक्षा योजना से अनभिज्ञता पर जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा को लगाते हुये प्रसूता को बताया कि इस योजना के तहत शहरी प्रसूता को 14 सौ एवं ग्रामीण प्रसूता को एक हजार की सहायता प्रदान की जाती हैं। मेडिकल लीगल यूनिट पहुॅचने पर जिलाधिकारी ने कहा कि मरीजो से बार-बार इस पटल की शिकायत मिलती रहती है कि उनको बहुत देर तक प्रतीक्षा करना पड़ता हैं। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये उनकी समस्याओ का त्वरित निस्तारण करने को कहा। जननी सुरक्षा योजना कक्ष मे उपस्थित स्वाथकर्मी ने बताया कि मार्च से अब तक 70 प्रतिशत निपटान कर 30 प्रतिशत लम्बित केस है। मुख्य औषधि भंडार पर जिलाधिकारी के पूछने पर फार्मासिस्ट ने बताया कि 31 दवाये उपलब्ध नही है इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल अनुउपलब्ध दवाओ की लिस्ट बनाकर मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजने को कहा।
आपरेशन थियेटर पर डॉ जे0 विश्वकर्मा ने आपरेशन से सम्बन्धित जानकारी साझा किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर का भी निरीक्षण किया गया जिसमे कुल 09 डॉक्टरो मे से डॉ किरन कला व डॉ श्रद्धा एवं स्वास्थकर्मियो मे आनन्द प्रकाश सिंह, अशोक कुमार सिंह, मनोरमा, जड़ावती, ममता िंसह, प्रतिभा, अरूण कुमार कुशवाहा अनुपस्थित पाये गये जिनसे 03 दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की गयी। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर मे वाटर कूलर स्थल एवं शौचालय की साफ-सफाई का निर्देश दिया। अन्त मे जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरो मे एवं स्वास्थकर्मियो को समझाते हुये कहा कि ईमानदारी एवं सेवा समर्पण भावना से मरीजो का उपचार करें।