0 हर घर तक स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता
मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन (हर घर जल) के अन्तर्गत जरगो जलाशय की समस्या समाधान पर बैठक किया। जरगो जलाशय से सम्बन्धित गोथाउरा, धाऊहा पेयजल परियोजना के लिये बनाये जा रहे इन्टेकबेल के निर्माण मे स्थानीय किसान यूनियन पदाधिकारियो द्वारा कृषि सिचाई मे आने वाली समस्याओ की आशंका को लेकर किये जाने वाले गतिरोध को दूर करने के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आहूत की गयी।
किसान यूनियन द्वारा दिये गये जल उपलब्धतता सूची की जॉच हेतु जिलाधिकारी ने सिचाई अधिशाषी अभियन्ता को परीक्षण कर शाम तक रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। भारत सरकार एवं उत्तर पद्रेश सरकार की महात्वाकांक्षी योजना ’हर घर जल’ के अन्तर्गत सभी घरो मे पाइप लाइन द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की इस योजना में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न किया जाये, शासन के निर्देशो के अनुसार अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न करने वालो के विरूद्ध यथोचित कार्यवाही की जायेगी। विविद हो कि कुछ दिन पूर्व ही अपर जिलाधिकारी/नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार ने समस्या समाधान हेतु जरगो जलाशय का स्थलीय परीक्षण ग्रामवासियो से उनकी मंशा को जाना था। अधिशाषी अभियन्ता सिचाई ने तकनीकी परीक्षण कर बताया कि 90 से 95 प्रतिशत तक सिचाई हेतु पानी कम नही पड़ेगा किसी विशेष/सूखा वर्ष मे 5 से 10 प्रतिशत की समस्या हो सकती हैं।
जिलाधिकारी ने अभियन्ता एवं ठेकेदार को निर्देश दिया कि सभी को स्वच्छ पेयजल पूर्ति हेतु कल से कार्य प्रारम्भ करें, यदि किसी किसान या ग्रामीण को शिकायत हो तो वह कार्य स्थल पर व्यवधान न उत्पन्न कर जिलाधिकारी से स्वयं मिले। बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वि0/रा) यू0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमेरन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई, जल निगम, किसान यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहें।