शुभकामनाये

अधिवक्ता समाज व पाल्क संस्था ने पत्रकार रत्न सम्मान से पत्रकारों को किया सम्मानित

मिर्जापुर।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पाल्क संस्था व अधिवक्ता समाज द्वारा सयुक्त रूप से समाज मे अपना शत प्रतिशत योगदान देने व दिन रात लोगो की समस्यायो को शासन व प्रशासन तक पहुंचाने वाले पत्रकार बंधुओं को उनके द्वारा लगातार किये जा रहे कार्य के लिए  पत्रकार रत्न से सम्मानित किया गया।
     हिंदी पत्रकारिता दिवस 30 मई सन 1826 मे पंडित जुगल किशोर शुक्ल जी जो की एक अधिवक्ता भी थे के द्वारा पहली बार हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित किया गया, जिसका नाम था ‘उदन्त मार्तण्ड’ था। उस समय अंग्रेजी, फ़ारसी और बांग्ला मे ही सिर्फ समाचार पत्र प्रकासित होते थे। आज शुक्ल जी की ही देन है की हिंदी समाचार पत्र के बिना समाचार पत्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
     पत्रकार रत्न से सम्मानित होने वाले पत्रकारों मे सलिल पाण्डेय, विमलेश अग्रहरि, दीपचंद, इंद्रप्रीत सिंह लकी,  मनीष रावत, तारा चंद्र विश्वकर्मा, राजू भारती, बालकृष्ण कसेरा, कृष्ण कुमार सिंह, शशि गुप्ता, संजय दुबे, ओम शंकर गिरी,  नितिन कुमार अवस्थी, मुकेश पाण्डेय को माल्यार्पण करके उन्हें स्मृति चिन्ह और उपहार भेट कर सम्मानित किया गया। संस्था की ओर से तुषार विस्वकर्मा, शिवम मौर्य, यशवंत यादव, आरती यादव, निशि सोनी, अधिवक्ता रामचंद्र निषाद, अनिल कुमार आदि लोग शामिल रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!