मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2166 वें दिन के क्रम में कंपोजिट विद्यालय मड़िहान के परिसर में ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल के उद्देश्य से नव निर्माणाधीन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के भवन का निरीक्षण करने के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने मेंहदी के पौध का रोपण किया।
साथ ही औषधीय पौध सतावर का रोपण खंड शिक्षा अधिकारी मड़िहान राम मिलन यादव व जिला समन्यवक निर्माण अजय श्रीवास्तव के साथ ग्रीन गुरु ने किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापिका विनीता सिंह, ठीकेदार, राम किसुन, ड्राइवर विजय बहादुर व निर्माण करने वाले कुछ मिस्त्री व मजदूर उपस्थित थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु से चर्चा करते हुए डी. सी . निर्माण अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बेसिक के जिन विद्यालयों में संभव हो तो उसमे पीपल, नीम व वरगद के पौधों का रोपण कराया जाय। इस पर ग्रीन गुरु ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही। साथ ही ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे। लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे। कोरोना से स्थाई बचाव पेड़ पौधे ही है, क्योकि वैकल्पिक ऑक्सीजन स्थाई हल नही है,प्राकृतिक ऑक्सीजन ही स्थाई हल है, जो पेड़ पौधों द्वारा ही मिलता है।
बंता दे कि गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा अनिल कुमार सिंह, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति मड़िहान के रुप में भी सेवा दे रहे हैं।